गुप्त सूचना के आधार पर पिपरा थाना क्षेत्र से 01 देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस के साथ 01 अभियुक्त मिठु कुमार,पिता-बीरबल बैठा, साकिन-हरदियावाद,थाना- पिपरा,जिला पूर्वी चंपारण मोतिहारी को गिरफ्तार किया गया हैं। जानकारी पुलिस के द्वारा शुक्रवार शाम करीब 06:22 बजे दिया गया।