रविवार शाम बीरारी गांव में धान काटने की सूचना पर कृषि अधिकारी आर एन सिंह ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर की कंबाइन हार्वेस्टर मशीन पकडी जिसे थानाध्यक्ष इकदिल को अवगत कराकर सीज कराने की कार्रवाई की गई। देर शाम 8 बजे के आसपास बिना खेत पर मशीन चले हुई कार्यवाही को लेकर हार्वेस्टर मालिक एवं किसानों ने कार्यवाही पर नाराज़गी जताई।