रविवार की रात चंद्र ग्रहण के अवसर पर जहां माहिष्मति घाट में 9 बजे से 1.30 बजे तक सामूहिक मंत्र जाप किया गया है। वहीं सुतक काल हटते ही श्रद्धालुओं की भीड़ नर्मदा स्नान के लिए उमड़ पड़ी। सुबह 10 बजे तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु माहिष्मति घाट पहुंचे और नर्मदा स्नान कर दान आदि किया। नर्मदा जलस्तर अधिक होने के कारण लोगों ने सावधानी पूर्वक स्नान किया।