शहर में बरसात के हुए जल भराव के बाद आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शहर भर में 2 फीट से अधिक तक पानी भरा हुआ है जिससे कि आमजन परेशान है। जल भराव को लेकर बजरंग बल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी रामघाट रोड पर इकट्ठा हुए। उन्होंने शहर के मुख्य मार्ग पर जल भराव में नाव चला कर प्रदर्शन किया।