लखीमपुर खीरी जिले का बहुचर्चित तिकुनिया हिंसा कांड एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पढ़ुआ थाना पुलिस ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी, उनके बेटे आशीष मिश्रा, करीबी अमनदीप सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गवाह को धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामला धारा 195A, 506 तहत दर्ज किया है।