देवलहा गांव निवासी मुस्तकीम व शाहजहां के बीच किसी सामान की खरीदारी को लेकर बातचीत हो रही थी। इसी बीच शाहजहां के पक्ष लोगों ने लाठी डंडे धारदार हथियार से हमला कर दिया। एक पक्ष से मुस्तकीम 46,नसीर 49, जुबैदा 42, दूसरे पक्ष से शाहजहां दो अन्य को गंभीर चोटें आई। मुस्तकीम व नसीर की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।