आज सोमवार 1:00 बजे पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने नारनौल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिला महेंद्रगढ़ के साथ पूरे हरियाणा प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते फसल के साथ साथ अन्य आर्थिक नुकसान भी लोगों को उठाना पड़ रहा है। राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि गांव , खेत , खलियां व शहर सब जलमग्न हो गए हैं व तमाम लोग सरकारी मदद की गुहार लगा रहे हैं।