अंबाला के एसपी जशनदीप रंधावा ने आदेश जारी किए है कि कोई भी प्राइवेट और सरकारी बस ड्राइवर अग्रसेन चौक पर रोककर सवारी नही बेठाएगा। कई बसों के चालान भी किए जा चुके है। अभी कुछ देर पहले पुलिस के मना करने के बावजूद रोडवेज के ड्राइवर ने बस अग्रसेन चौक पर रोक ली। जिसके बाद पुलिस के जवानों ने पीछा करते हुए बस रुकवा ली और चालान काटा। चौकी इंचार्ज शंभू लाल मौजूद रहे।