रामगढ़ कुन्दरू कलां स्थित माथा बगीचा में आयोजित ऐतिहासिक "बुढ़ा करमा महोत्सव" में गिरीडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, पुर्व विधायक सुनीता चौधरी शामिल हुए,करमा महोत्सव लोकसंस्कृति का लुत्फ उठाया व प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मांदर की थाप और नृत्य की सामूहिकता हमें जीवन में टीम भावना के साथ अपनी संस्कृति को लेकर आगे बढ़ने का संदेश देती है।