बूंदी जिले में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है इसी के चलते सभी नदी नाले उफान पर है शनिवार को बूंदी जिले के खटकड क्षेत्र की मेज नदी में पानी की भारी आवक होने के चलते पुलिया पर 3 फीट से ज्यादा बपानी आ गया था इस पर झालावाड़ डिपो की रोडवेज बस चालक ने सवारी की जान जोखिम में डालते हुए उफनती नदी की पुलिया पर से बस निकाली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है