शहर के तारा मंदिर परिसर में रविवार की दाेपहर एक बजे जिले के सभी कार्यपालक सहायक ने एक बैठक अायाेजित की। बैठक में की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश कुमार ने किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पिछले कई दिनाें से वेएसा काेर कमिटी पटना द्वारा कार्यपालक सहायकाें की मांग काे लेकर सरकार से संपर्क किया जा रहा है। लेकिन अभी तक किसी प्रकार पहल नहीं देखी जा रही है।