प्रतापगढ़ जनपद के पुलिस चौकी ढकवा के कौशल पट्टी गांव मे दबंगों द्वारा ईर्ष्यावश सरकारी खड़ंजे को उखाड़ दिया गया। आपको बताते चलें गांव के ही शेषमणि पांडे सुत तहसीलदार पांडे ने जिलाधिकारी समेत स्थानीय प्रशासन को शिकायती पत्र देकर खड़ंजे को दोबारा से बनवाने की मांग किया। जिससे कि गांव के लोगों का आवागमन बाधित न हो। लेकिन दबंगों के आगे स्थानीय प्रशासन।