बिजनौर में रविवार सोमवार की रात्रि में करीब 12:00 बजे थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में स्थित गंज के पास अमरोहा के गजरौला से लौट रहे एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। एक तेज रफ्तार कार और कंटेनर की टक्कर हो गई हादसे में सास बहू की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका बेटा और कार चालक गंभीर रूप से घायल है। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।