शारदीय नवरात्र के आठवें दिन दुर्गास्थान मन्दिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। यह मामला रात के आठ बजे का हैं । इस मौके पर ' जय माँ शेरावाली ' के जयकारों से आसमान गूँज उठा। बताया जाता हैं कि शारदीय नवरात्र के आठवें दिन माता दुर्गा की महागौरी स्वरूपा की पूजा की जाती हैं ।