बीकानेर रेंज आईजी हेमंत शर्मा गुरुवार को चूरू पहुंचे और पुलिस लाइन सभागार में क्राइम मीटिंग लेकर जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने साफ कहा कि संगठित अपराध और उनके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई और सख्त होगी। अपराधियों को पनाह देने वालों और सहयोगियों को भी चिन्हित कर ग्राउंड पर ठोस कदम उठाए जाएंगे।