रेउसा थाने में दर्ज शारीरिक शोषण के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक अतीक पुत्र खलील निवासी नगरौली थाना रेउसा को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। थाना रेउसा द्वारा रविवार को प्रेस नोट जारी कर दी गई अनुसार वांछितों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस द्वारा रेउसा थाने में दर्ज अपराध संख्या 466/2025 धारा 69 बीएनएस के आरोपी को जेल भेजा गया।