मंडी जिला के गोहर उपमंडल के अंतर्गत चामुंडा माता मंदिर, काढ़ी धार में रविवार सुबह एक दर्दनाक व रहस्यमयी घटना सामने आई, जहां दुगराई बासा पंचायत की दीक्षा देवी ने दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी।जानकारी के अनुसार दीक्षा देवी बीते कुछ महीनों से अपने मायके स्यांज क्षेत्र के ग्वाड़ गांव में रह रही थीं।