मंगलवार को हिंडोली की रामसागर तालाब में साइकिल चलाते समय संतुलित बिगड़ गिरने से 15 वर्षीय बालक गौतम मीणा की डूबने से मौत हो गई जिसके शव को sdrf के जवानों व पुलिस ने रात्रि 10 बजे तालाब से निकाल कर हिंडोली अस्पताल की मोर्चरी में रखा। जहां बुधवार सुबह 9 बजे परिजनों के मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया।