अग्रवाल वैश्य समाज नारनौल की युवा ईकाई द्वारा व श्री गणेश युवा मण्डल मौ. खड़खड़ी के सहयोग से आज रविवार 2:00 बजे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदाताओं ने 40 यूनिट रक्तदान किया।चिराग अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज समय- समय पर इस तरह के सामाजिक कार्य प्रदेश अध्यक्ष अशोक बूवानीवाला के मार्गदर्शन में करता रहता है।