राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिंड में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में वॉलीबॉल सहित कई खेल खेले गए और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश पालीवाल ने बताया कि आयोजन में शारीरिक शिक्षक डॉ. दीपक सिंह मुख्य अतिथि रहे।