जिला स्तरीय 69 वी छात्र-छात्रा रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अर्डान्द में राष्ट्रीय संत श्री निरंजन नाथ जी अवधूत आश्रम मण्यागण के संरक्षण में संपन्न हुआ। आयोजन समिति के सचिव उप प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पंचायत समिति अटरू प्रधान वन्दना नागर रही।