उदयपुर जिले के सायरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा है। पुलिस ने एक बिना नंबर की काली स्कॉर्पियो से चारसो अठा वन किलो डोडा चूरा जब्त किया.जिसकी बाजार कीमत लगभग 70 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस को देखकर स्कॉर्पियो चालक ने नाकाबंदी तोड़ दी, लेकिन टायर ब्रेकर स्टिक से टायर फटने के बावजूद वह गाड़ी भगाता रहा.