कर्रा प्रखंड के बिकुवादाग मैदान में ग्रामीणों द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को जुनियर ब्रदर तपकरा बनाम आरोटोली तिलमी के बीच खेला गया. जिसमें जुनियर ब्रदर तपकरा ने आरोटोली तिलमी को दो शुन्य से पराजित कर टुर्नामेंट का विजेता बना. जिसे शिल्ड एवं 15000 रूपये एवं उपविजेता टीम को 7500 रूपए दिया गया.साथ ही गुड़िया ब