ग्राम पंचायत मांडवा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। गुरुवार रात करीब 8 से 9बजे के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 35वर्षीय आकेश पिता जूगड़ा जाधव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतक की 10वर्षीय बेटी मधु भी घायल हुई, जिसे ग्रामीणों ने तुरंत नेपानगर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की मौजूदगी में शुक्रवार दोपहर1 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।