अटरू क्षेत्र से नाबालिग बालिका का अपहरण का आरोपी गिरफ्तार जिला पुलिसअधीक्षक अभिषेकअण्डाशु ने बताया कि 13मार्च को फरियादी ने तहरीरी रिपोर्ट पेश की कि तीन माह पूर्व प्रार्थी की 14वर्षीय पुत्री को रात्रि के 3 बजे करीब बहला फुसलाकर आरोपी भगाकर लेगया जाते वक्त पुत्री अपने साथ ज्वेलरी व नकदी भी ले गई।जिसपर अटरू पुलिस ने त्वरित कारवाई की।आरोपी को गिरफ्तार किया