विदेशी नागरिक के कीमती सामान सहित खोए बैग को लौटाकर, किया सराहनीय कार्य।गुरुग्राम जिले में एक विदेशी नागरिक पेट्रिक जेम्स मैकन को यातायात पुलिस की मदद से उनका खोया हुआ बैग वापस मिल गया। घाटा पावर हाउस में तैनात ASI जितेंद्र को पेट्रिक ने बताया कि उनकी बाइक से बैग गिर गया था। उन्होंने एक गाड़ी का नंबर भी दिखाया, जिसने बैग उठाया था।