विद्युत पोल से जमीन पर करेंट उतरने सें ननिहाल आई बच्ची की करेंट लगने से मौत हो गयी। मृतका के नाना ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का लगाया है, ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा नें दोषियों पर कार्यवाही कराने की बात कही है। उन्नति पुत्री अवधेश कुमार उम्र लगभग 03 वर्ष ननिहाल में ज्वालापुर गाँव आयी थी।