शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर में सोमवार को एनएसयूआई ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय परिसर के अंदर कार्यपरिषद की बैठक भी चल रही थी, जिससे हंगामे का माहौल बन गया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कुलसचिव छात्रों के हितों की अनदेखी कर रहे हैं और लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्याओं से मुंह मोड़ रहा है।