जनपद बरेली की रेलवे कालोनी निवासी अंकुर यादव बधारी कलां स्टेशन पर प्वाइंट मैंन के पद पर कार्यरत है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वह बीते 30 अक्टूबर 2024 से लापता है। विभाग नें अंकुर के पते पर नोटिस जारी कर 2 अगस्त को तलब किया। लेकिन अंकुर का कोई पता नही चला। वहीं अब 26 अगस्त को लापता अंकुर को तलब होनें का दोबारा नोटिस जारी किया गया।