आज वन मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के b2b में अंतर है जहां बीजेपी के b2b का मतलब बिजनेस टू बिजनेस है वहीं कांग्रेस के b2b का मतलब भूपेश टू बैज है।मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव। साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है और वैश्विक पटल पर अपना नाम भी कर रहा है।