विघ्रहरता भगवान श्री गणेश की दस दिन की सेवा के बाद विदा किया गया। भगवान गणेश को विशेष पूजन अर्चन के बाद उन्हें नाव घाट में नर्मदा जी के किनारे बने कुंड में विसर्जित किया गया। शनिवार को रात नौ बजे तक चल समारोह का दौर जारी रहा। श्रद्धालु भक्ति गीतों में झूमते नजर आए। कुंड में नगरपालिका और पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। कुंड मे नर्मदा जल का भराव किया गया।