उत्पाद विभाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर चकिया थाना क्षेत्र के पिपरा खेम स्थित टाॅल गेट के समीप छापेमारी कर एक बोलेरो पर लदे भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक कारोबारी भागने में सफल हो गया है। उक्त जानकारी मद्यनिषेध निरीक्षक शिवेन्द्र कुमार ने दी है। जानकारी गुरुवार शाम करीब 04 बजे मिली।