दोरारा गांव की महिला का आरोप है कि जिस जमीन में वह काफी समय से रह रही हैं उस जमीन का फर्जी तरीके से दूसरा बैनामा कुछ दबंग लोगों ने करवाया हुआ है जिसको लेकर आज पटवारी ने उन्हें तहसील परिसर में बुलाया था वह दूसरे पक्ष के नरेंद्र शर्मा देवदत्त शर्मा और आदित्य पर महिला ने आरोप लगाते हुए बताया है कि वार्तालाप के दौरान तहसील परिसर में ही महिला पर लाठी डंडे।