तहसील दिवस चौबट्टाखाल में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय सन्तूधार की अव्यवस्थाओं से संबंधित शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया तहसील दिवस के उपरांत मंगलवार शाम 4 बजे विद्यालय पहुंचीं। उन्होंने विद्यालय के कक्षा-कक्ष, छात्रावास, रसोई, खेल परिसर, विभिन्न पंजिकाओं तथा पेयजल व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।