वि खं कोटा के बेलगहना स्थित आशा साड़ी सेंटर में एक विषैला सांप घुसने से मौजूद दर्जनों वर्करों एवं ग्राहक घबराकर इधर-उधर हो गए। ऐसे में दुकान संचालक पाटकर ने हिम्मत दिखाते हुए पाइप और बोरी की मदद से सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित उसे जंगल में छोड़ा। स्थानी लोगों के अनुसार दुकान संचालक द्वारा कई बार आनेको विषैले सांपों का रेस्क्यू कर सांपों का जान बचाई है।