हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव में गंगा के बाढ़ के पानी से गिरे मकान में चार पशुओं की दबकर मौत हो गई। किसान के द्वारा पांच लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सतैडा निवासी कमल सिंह पुत्र मिश्री सिंह का गंगा तट बांध के निकट मकान बना हुआ है। गुरुवार की दोपहर बाद बरसात के दौरान मकान अचानक भर भरा कर गिर गया।