भुरकुंडा आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल में आज बरका सयाल द्वारा 2025 सतर्कता जागरुकता अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसका शुभारंभ बरका सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह ने किया,मुख्य रूप से अजय कुमार एसओपी बरका सयाल, भुरकुंडा पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी, सीएमओ डॉ अनूप टोप्पो, डॉ मसरूर अफताब,सुनील कुमार, डॉ रिय ,गांधीनगर रांची डॉ अनिता कुमारी,डॉ खुशबू मौजूद थे