सोमवार सुबह लगभग 9.00 बजे सिलगांव स्कूल के रसोईयों ने देहात थाने में शिकायत लिखाई कि स्कूल की छुट्टी के बाद सभी घर चले गए, रसोई में भी ताला लगा दिया गया सुबह आकर देखा कि ताला टूटा पड़ा है, रसोई से दो सिलेंडर, आटा, तेल, मसाले, 50थाली और 50 गिलास भी ले गए चोर, शिकायत के बाद देहात थाना पुलिस जाँच में जुटी.