दतिया में बिजली कंपनी सोमवार प्री मानसून मेंटेनेंस करेगी। इस वजह से 16 फीडर्स से जुड़े इलाकों में बिजली सप्लाई नहीं होगी। जानकारी के अनुसार, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 33 केवी और 33/11 केवी फीडर्स पर मेंटेनेंस कार्य होगा। प्रभावित फीडर्स में 33 केवी नयाखेड़ा फीडर शामिल है। इसके अलावा 11 केवी के फीडर्स में डगरई, दुरसड़ा, कामद, सरसई, गोराघाट सहित अन्य है।