अलीगढ़ में लगातार पड़ रही बरसात के बाद शहर के दर्जन भर से अधिक विद्युत उपकेंद्रों में जल भराव हो गया है। जल भराव के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई कटी हुई है जिसके चलते हाहाकार मचा हुआ है। शहर भर के लोग विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन कर सप्लाई सुचारु करने की मांग कर रहे हैं। जल भराव के चलते अधिकारी सप्लाई सुचारु नहीं कर पर रहे हैं।