मंडी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कोटली के अलग गांव के पास एक टाटा सुमो गाड़ी सड़क से नीचे गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल हुए हैं।यह हादसा रविवार शाम 4 बजे हुआ। गाड़ी कोटली से कुन की तरफ जा रही थी। अलग गांव के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही कोटली पुलिस मौके पर पहुंची।