खिरकिया थाना छीपाबड़ पुलिस ने मंगलवार को 5 बजे एक हत्या का खुलासा किया है। 20 सितंबर को कुड़ावा रोड़ पर नाले के किनारे खण्डवा के ग्राम गरबड़ी निवासी मोरसिंह सिसोदिया (35) का शव मिला था। जांच में सामने आया कि मोरसिंह एक महिला को परेशान करता था। वह महिला के पति की अनुपस्थिति में उसके घर में घुस जाता था। परिवार की समझाइश के बाद भी वह नहीं माना। इस पर महिला और उ