खजराना क्षेत्र की पार्षद रुबिना इकबाल खान के बेटे शाहबाज और आजाद नगर क्षेत्र की पार्षद फोजिया शेख अलीम के बेटे शेख अलीम के बीच बातचीत के दौरान जमकर विवाद हो गया था। हालांकि वहां मौजूद दोस्तों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कर अपने-अपने घर भेज दिया था। इसी बीच, आरोप है कि शेख अलीम ने फोन कर शाहबाज को जान से मारने की धमकी दी। धमकी से घबराए शाहबाज ने अपनी मां पार