रामगढ़ भदानीनगर ओपी में नये प्रभारी अख्तर अली ने योगदान दिया,भदानीनगर ओपी में उनके आगमन पर पुलिस अवर निरीक्षक मनोज मुर्मू ने बुके देकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया, अख्तर अली ने ओपी में पदस्थापित पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त किया और आवश्यक जानकारियां ली। इस दौरान सहायक पुलिस अवर निरीक्षक फ्रांसिस सोय सहित अन्य मौजूद रहे।