शहर में रविवार को नगर पालिका क्षेत्र सहित निम्न जगह विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। तनिष्क अभियंता लकी गोठवाल ने जानकारी देते हुए बताया 132 केवी पावर हाउस से निकलने वाली 37 कवि निवाई के फिडर के रखरखाव मरम्मत कार्य को लेकर। नगरपालिका शहरी क्षेत्र, झिलाय रोड, रीको, बीसलपुर पंप हाउस, जयसिंहपुरा,रूपवास, सहित ग्रामीण क्षेत्र में निम्न जगह विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी