जैन समाज के चल रहे दसलक्षण पर्व के तीसरे दिन शनिवार को उत्तम आर्जव धर्म की पूजा हुई। जिनालयों में सुबह भक्ति भाव संगीतमय धुन के बीच महिला पुरुषों ने मंडल जी समक्ष अर्घ्य चढ़ाया। चौगान जैन मंदिर में आर्यिका सत्यमति माताजी व आर्यिका हेमश्री माताजी संघ के सानिध्य में धार्मिक कार्यक्रम जारी है। इसी के अंतर्गत ओम लिखो प्रतियोगिता आयोजित की गईं।