शमशान भूमि में तीन सेट के अभाव में बरसाती बरसात में अपनों का अंतिम संस्कार करने को मजबूर ग्रामीण शीर्षक से प्रकाशित हुई खबर का असर देखने को मिला। गुरुवार को सुबह 9:00 बजे बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा मंगाल गांव के ग्रामीणों के बीच पहुंचे और शमशान भूमि विकास हेतु 5 लाख रुपये की घोषणा की साथ ही पंचायत समिति से भी विकास कार्य करने का आश्वासन दिया।