सरसई थाना क्षेत्र के निचरोली गांव की गौशाला के पास गौशाला में गायों को छोड़ने जा रहे ग्राम पंचायतपिपरौआ कलां के सरपंच के साथ 04 लोगों ने जमकर मारपीट की और उसे अधमरा कर दिया। जिसको लेकर सरसई पुलिस ने 04 लोगों पर एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं घायल सरपंच को मेडिकल के लिए भांडेर अस्पताल लाया गया।