लाहौल-स्पीति जिले में मौसम के तेवर एक बार फिर कड़े हो गए हैं। दीपक ताल क्षेत्र में जहां हल्का भूस्खलन हुआ, वहीं बारालाचा दर्रे में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। अचानक मौसम बिगड़ने से रास्ते में तीन ट्रक बर्फ के बीच फंस गए थे। इस घटना के बाद पुलिस व प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद सभी वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया गया।