पुलिस को सूचना मिली थी की ईको कार से कुरवाई तरफ से अवैध शराब लाई जा रही है। सूचना पर कुरवाई बिना बाईपास पर पुलिस ने चेकिंग लगाई और कार का पीछा किया। लेकिन कार सवार नई बस्ती ब्रिज के नीचे कार छोड़कर फरार हो गए। कार में पुलिस को 190 लीटर अंग्रेजी शराब मिली जो स्नेक्स नमकीन के पैकेट से ढकी हुई थी। 190 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जप्त कर मामला दर्ज किया है।